साबुन, शैम्पू, हैंडवॉश, टूथ पेस्ट 15 से 20% सस्ते

दैनिक इस्तेमाल से जुड़े कॉस्मेटिक्स सामान की कीमतों में 15 से 20 फीसदी तक की कमी आई है। सर्फ, साबुन, हैंड वॉश, टूथ पेस्ट, हेयर ऑइल, फेस पावडर सहित डियोड्रेंट जैसे उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनियों ने एमआरपी 20% तक कम की है। रिटेल कारोबारियों को भी कंपनियां बड़ा कमीशन ऑफर कर रही हैं।
तीन माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता और महंगाई दर में कमी के चलते प्लास्टिक वस्तुओं के दामों में भी 15 फीसदी तक की कमी आई है। रिटेल कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनियां कॉस्मेटिक्स सामान 10% तक और सस्ता करने की तैयारी में हैं। एक किलो सर्फ जो पहले 71 रुपए में आता था, वह अब 66 रुपए में मिलेगा। इसी तरह 28 रुपए में आने वाला साबुन 24 रुपए में ही मिल जाएगा। हैंड वॉश के दामों में भी कमी की गई है।