6 साल बाद मिल सकते हैं भारत-पाक PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की अगले महीने मुलाकात हो सकती है। उज्बेकिस्तान में 15-16 सितंबर तक चलने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की समिट में दोनों नेता शामिल हो रहे हैं। 6 साल बाद दोनों देशों के PM मिलेंगे। हालांकि, मोदी और शहबाज की यह पहली मुलाकात होगी। साल 2015 में रूस के उफा में हुई BRICS समिट में मोदी और नवाज शरीफ एक मंच पर नजर आए थे।
PM मोदी और पाक PM शहबाज शरीफ सितंबर महीने में मिल सकते हैं। उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में होने वाली SCO की समिट में चीन, रूस और ईरान के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। शहबाज शरीफ के अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर मोदी ने उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी थी। PM मोदी ने लिखा- पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई। जवाब में शहबाज ने भी मोदी को धन्यवाद कहा था।