मैं इस देश का मोस्ट नेपोटिस्टिक फिल्ममेकर हूं

अनुराग ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कहा, “मैं इस देश का मोस्ट नेपोटिस्टिक फिल्ममेकर हूं। नेपोटिज्म क्या है? मेरी बेटी फिल्मों में काम नहीं करती है लेकिन मैं किसी ऐसे इंसान को अपनी फिल्म में नहीं ले सकता, जिसे मैं जानता ही नहीं हूं। यह कोई कैंप नहीं है और न ही फेवरेटिज्म है। मुझे अपने लोगों के बारे में पता होना चाहिए, क्योंकि मैं उनके ऊपर विश्वास करता हूं। मैं पूरे भरोसे के साथ काम करता हूं, इसलिए जब भी मैं किसी पर भरोसा करता हूं, तो उस इंसान को उसे पूरी तरह से निभाना होगा और मैं जिन लोगों को अपनी फिल्म में लेता हूं, मैं उन पर भरोसा करता हूं।”
अनुराग ने आगे कहा, आप अपने मुश्किल वक्त में सबसे ज्यादा किस पर भरोसा करते हैं? अपनी फैमिली पर रही करते हैं न। मेरे लिए मेरा सेट ही मेरा परिवार है। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है, क्योंकि एक के जरिए ही तो दूसरा कोई व्यक्ति आता है। अगर मेरा असिस्टेंट डायरेक्टर मेरी टीम छोड़ रहा है, तो मुझे नहीं पता होता है कि मार्केट में कौन इस जॉब के लिए पर्फेक्ट होगा। इसलिए मेरा ऐ डी ही मुझे दूसरा ऐ डी लाकर देगा। अगर मेरा प्रोडक्शन डिजाइनर जा रहा है, तो वही मेरे लिए दूसरा प्रोडक्शन डिजाइनर लाएगा।