लाल सिंह चड्ढा कल होगी रिलीज

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ये साल 1994 की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ये वही फिल्म है जिसने 678 मिलियन डॉलर, यानी 5,300 करोड़ रुपए कमाई की थी और 6 ऑस्कर जीते थे। हालांकि, इन सब उपलब्धियों के बावजूद ये एक फ्लॉप फिल्म रही। इसकी अटपटी कमाई और खर्च के कारण दुनियाभर के ट्रेड एक्सपर्ट ने इसे सक्सेसफुल फेल्योर का टैग दिया।
आमिर खान ने करीना को फाइनल करने से पहले उनका स्क्रीन टेस्ट लिया। ये पहली बार था जब करीना ने अपने करियर में टेस्ट दिया हो। इस टेस्ट को देने के लिए सैफ ने ही करीना को कहा था। टेस्ट के दौरान जैसे ही करीना ने लाइन्स पढ़नी शुरू की तो आमिर और डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने कहा कि यही हमारी फिल्म की रूपा होगी। करीना के घर पहुंचते ही आमिर ने उन्हें कॉल कर स्क्रिप्ट पढ़ने की जिद की। करीना दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं, लेकिन आमिर के कहने पर उन्होंने उसी दिन स्क्रिप्ट पढ़ी।