10 साल पहले आया था ब्रह्मास्त्र का आइडिया

रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र की कहानी का आइडिया डायरेक्टर अयान मुखर्जी को 10 पहले आया था। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया, अपनी फिल्म के BTS वीडियो शेयर कर अयान ने कई बाते बताईं। उन्होंने कहा मुझे ब्रह्मास्त्र का आइडिया मुझे पहाड़ों में आया, जब मैं ये जवानी है दिवानी की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था। अयान का कहना है कि हमारे पहाड़ों में मौजूद पॉजिटिव एनर्जी और जो आध्यात्मिकता वहां है, उसका मेरे जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ा है। अपनी इस फिल्म से मैं आप सबको इंडियन सिनेमा में एक अलग सिनेमैटिक एक्सपीरिएयंस देना चाहता हूं