इंदौर के मेयर शनिवार सुबह सड़क पर उतरे

महू नाका चौराहे पर उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को गुलाब के फूल बांटे। इसके पहले मेयर रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रणजीत बाबा का आशीर्वाद लिया।
शुक्रवार को अभय प्रशाल में पुष्यमित्र भार्गव ने मेयर बनने की शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर के ट्रैफिक को स्वच्छता की तरह रोल मॉडल बनाने सहित पांच संकल्प खुद भी लिए और पार्षदों को भी दिलवाए। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने मैदान संभाला और इंदौर के महू नाका चौराहे से ट्रैफिक अभियान की शुरूआत की।
पुष्य ने बांटे गुलाब
इंदौर के महू नाका चौराहे पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व महापौर मालिनी गौड़ सहित भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे। यहां मेयर ने खुद माइक हाथ में थामा और जनता और अपने समर्थकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही उन्होंने चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब के फूल भेंट कर उनका अभिवादन किया।