अक्षय कुमार इंदौर में 56 दुकान पर

11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचे। उनके साथ फिल्म के अन्य कलाकार और निर्देशक सहित फिल्म की लगभग पूरी कास्ट भी साथ आई है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभाने वाली चारों अभिनेत्रियां और निर्देशक आनंद एल राय भी आए हैं। एक निजी कॉलेज में फिल्म प्रमोशन के बाद फिल्म के कलाकार मीडिया से भी रुबरू हुए।
अक्षय कुमार दोपहर में 56 दुकान पर पहुंचे। अक्षय तय समय से काफी लेट आए थे, लेकिन अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैन्स तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। ठीक 3.30 बजे अक्षय 56 दुकान पहुंचे। लेकिन भारी भीड़ देख कर कार से ही प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए वापस एयरपोर्ट निकल गए। व्यापारियों ने उन्हें 56 की मिठाई और नमकीन भी दिए।