मुमताज के पति ने बर्थडे पर गिफ्ट की मर्सिडीज कार

दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस के पति और बिजनेसमैन मयूर माधवानी ने अपनी पत्नी के लिए युगांडा में ग्रैंड लंच का आयोजन किया, जिसमें उनकी दोनों बेटियां भी शामिल हुई। एक इंटरव्यू में मुमताज ने अपने बर्थडे गिफ्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि मयूर ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट में ज्वेलरी और मर्सिडीज कार गिफ्ट की है।
मुमताज ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पूरी फैमिली वहां मौजूद थी। जब एक्ट्रेस से बर्थडे गिफ्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “प्रैक्टिकली उन्होंने मुझे लाइफ में सब कुछ दिया है। अगर आप इस बर्थडे गिफ्ट के बारे में पूछ रहे हैं तो उन्होंने मुझे मर्सिडीज कार का लेटेस्ट मॉडल गिफ्ट किया है। साथ ही उन्होंने ज्वैलरी भी तोहफे में दी है।”