पार्षदों को जिताने इंदौर की गलियों में घूमी ‘ताई’

नगरीय निकाय चुनाव में अब पांच दिन बचे हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी मैदान पकड़ा है। बुधवार शाम वह भाजपा कार्यालय में आयोजित एक बैठक में पहुंची और उसके बाद शहर के पश्चिम क्षेत्र के दो वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया। इस दौरान ताई मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की तंग गलियों में भी गई और महिलाओं को आग्रह कर बाहर बुलाया व उन्हें भाजपा को जिताने की अपील की।
ताई ने शाम को वार्ड 8 की भाजपा प्रत्याशी नीता शर्मा के समर्थन में जूना रिसाला की गलियों में जनसंपर्क शुरू किया। लंबे समय बाद किसी चुनाव में ताई को जनसंपर्क के लिए गली-गली आते देख लोगों को आश्चर्य भी हुआ और खुश भी हुए। इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी नीता शर्मा के खिलाफ कांग्रेस की रुखसाना अनवर दस्तक चुनाव मैदान में है। जनसंपर्क के दौरान रुखसाना के पति अनवर का वहां से बाइक पर गुजरना हुआ तो वे रुके और ताई का हार से स्वागत किया। इस पर ताई ने कहा कि बेटा तुम्हें अपनी बहन नीता को जिताना है। फिर अनवर भी ताई के साथ जनसंपर्क में शामिल हुए और कुछ देर बाद निकल गए। क्षेत्र में कई महिलाओं द्वारा ताई का हार पहनाकर व आरती उतार कर स्वागत किया गया।